Posts

Showing posts from August, 2019

सुमित नागल ने रोजर फ़ेडरर को चौंकाया : US Open

भारत के युवा टेनिस खिला ड़ी सुमित नागल ने यूएस ओपन में वर्ल् ड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर को चौंकाने का करिश्मा कर दिखाया. 190वीं वरीयता प्राप्त नागल ने अपने ही सेट में तीस री वरीयता प्राप्त फ़ेडरर को 6-4 से हराया. ख़ास बात यह पहला मौका है जब नांगल किसी ग्रैंड स्लैम के मेन ड्रॉ पहली बार हिस्सा ले रहे थे. नागल 2015 में जूनियर विबंलडन डबल्स का ख़िताब जीत चुके हैं. हालांकि फ़ेडरर ने 2003 के बाद अब तक कभी भी किसी ग्रैंड स्लैम के पहले राउंड का मैच नहीं गंवाया है. 20 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत चुके फ़ेडरर को नागल ने पहले सेट में चुनौती ज़रूर दी लेकिन फ़ेडरर ने इसके बाद शानदार वापसी की. उन्होंने इसके बाद ल गातार दो सेट 6-1, 6-2, 6-4 से जीत लिया है. 22 साल के नागल दिल्ली एनसीआर में पले बढ़े टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन पर महेश भूपति की नज़र पड़ी और उन्होंने नागल को अपनी एकेडमी में टेनिस के गुर सीखने का मौका दिया. जिसके बाद नागल को जर्मनी में टेनिस की ट्रेनिंग मिली. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपनी पत्नी पर ब्रा ज़ीली राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो के भद्दे कमेंट की आ चोलन

ट्रंप- मोदी मुलाक़ात: क्या मोदी ने पासा पलट दिया -नज़रिया

फ़्रांस में जी-7 की बैठक से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की मुलाक़ात हुई. अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष दर्ज़ा हटाए जाने के बाद ये मुद्दा चर्चा में रहा है और ट्रंप ने कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी . मध्यस्थता की पेशकश वाले बयान से भारत और अमरीका के बीच एक बार थोड़ी असहजता भी आई लेकिन जब दोनों नेता मिले तो आपसी रिश्तों में एक सहजता दिखी. दोनों नेताओं का सामना हुआ तो मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत पाकिस्तान के साथ मिलकर सभी मुद् दों को सुलझा लेगा और किसी तीसरे पक्ष को मध्यस्थता करने की ज़रूरत नहीं. अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप भी मोदी के इस बात से सहमत नज़र आए. भारत के पूर्व विदेश सचिव और कई देशों में राजदूत रह चुके मुचकुंद दु बे का कहना है कि 'ट्रंप ने जो पहले मध्यस्थता के बारे में कहा था वो सोच समझ कर न हीं कहा था और जैसा कि वो पहले कुछ कह देते हैं और फिर मुकर जाते हैं, ये वैसी ही बात थी.' जम्मू कश्मीर को लेकर भारत के फैसले के तुरंत बाद अम रीका गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से मिलने के बाद